जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- महेशपुर में हुई आदिवासी युवा संगठन की बैठक कुंडहित, प्रतिनिधि। कुंडहित प्रखंड के महेशपुर गांव में रविवार को आदिवासी युवा संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अक्षय मरांडी ने की। इस बैठक में संगठन के कई सक्रिय सदस्य एवं युवा प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार, युवा एकता, शिक्षा, सामाजिक जागरूकता के मुद्दों पर चर्चा, संगठन में नए सदस्य को शामिल करना था। इसके अलावे संगठन के आगामी गतिविधियों एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान नए सदस्य को संगठन में शामिल किया गया। और संगठन के उद्देश्य और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में संगठन ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर...