जामताड़ा, दिसम्बर 24 -- महेशपुर में सम्पन्न हुई फुटबाल टूर्नामेंट, बीएम एकादश बनी विजेता कुंडहित, प्रतिनिधि। बुधवार को कुंडहित प्रखंड अंतर्गत बनकाटी पंचायत के महेशपुर फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीएम एकादश बनाम शिशु बागान के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। खेल के दौरान बीएम एकादश ने एक गोल देकर फाइनल ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इस दौरान अतिथियों के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को नगद 20000 तथा ट्रॉफी उपविजेता को नगद 15000 तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही स...