गोड्डा, मई 11 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। बसंतराय प्रखंड के महेशपुर शिवमंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर निर्माण कार्य शुरू करने के पूर्व शिवमंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। सर्वसम्मति से विद्वान पंडित की राय के अनुसार नये मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन , शिवलिंग एवं माता पार्वती के विग्रह के विस्थापन को लेकर अनुष्ठान की तिथि आगामी पांच जून 2025 निश्चित की गई । शिव-पावंती मंदिर जीर्णोद्धार से पूर्व किए जाने वाले अनुष्ठान एवं वैदिक पूजा आदि के संपादन के संबंध में संस्कृत महाविद्यालय गुरुधाम्, बौसी, बिहार के पूर्व प्राचार्य पंडित रतीश चंद्र झा ने मार्गदर्शन दिए। उन्होंने वेद व शास्त्रों के आधार पर कहा कि मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण 18 वर्ग फीट शून्य सर्वथा उचित होता है। यदि यह माप संभव नहीं हो तो गर्भ गृह का शून्य 12 वर्ग फीट के...