पाकुड़, अक्टूबर 3 -- महेशपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल के ठीक सामने गुरुवार देर रात पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा अचानक एक जहरीला सांप (कॉमन करैत) देखे जाने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूजा कमेटी के सदस्यों ने इसकी सूचना वनकर्मी असराफूल शेख को मोबाईल पर दी। थोड़ी ही देर में वनकर्मी असराफूल शेख पूजा पंडाल पहुंच कर जहरीले सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर उपस्थित लोगों ने चैन की सांस ली। वनकर्मी असराफूल शेख ने बताया कि यह कॉमन करैत एक जहरीला सांप होता है। इसे साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है। इसके काटने पर तुरंत कुछ पता नहीं चल पाता है। न सूजन और न ही दर्द होता है। पर थोड़ी ही देर खून बहना व तकलीफ होना शुरू हो जाता है। इसके डसने के आधे घंटे के अंदर चिकित्सीय उपचार नहीं ...