पाकुड़, जून 2 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अवैध देशी शराब (चुल्लू व पचई) बेचने का धंधा चलाकर कई लोग मालामाल हो रहे हैं। इस अवैध धंधे से जुड़े लोग अवैध देशी शराब भरे बड़े ब्लागरों को इतनी चतुराई से प्लास्टिक के बारे या थैलों में भरकर मोटरसाइकिल पर लेकर भरे बाजार से गुजर जाते हैं कि किसी को भनक तक नहीं लग पाती है। इस गोरखधंधे से जुड़े लोगों द्वारा अवैध देशी शराब को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चाय-नाश्ते की दुकानों तथा ग्रामीण इलाकों में स्थित छोटे होटलों में लाकर आपूर्ति की जाती है। जिससे अच्छी-खासी रकम इस धंधे से जुड़े लोगों को मिलती है। भले ही इस धंधे से जुड़े लोगों को इससे लाभ मिलता हो। पर रोजाना मजदूरी कर अपने परिवार का किसी तरह भरण-पोषण करनेवाले गरीब तबके के लोगों के लिए यह अभिशाप साबित हो रहा है। दिनभर की कड़ी मेह...