पाकुड़, सितम्बर 12 -- महेशपुर। प्रखंड के शहरग्राम गांव में शुक्रवार को जलसहिया रुक्मिणी देवी की देखरेख में कालाजार-मलेरिया उन्मूलन (विलोपण) के लिए इंडोर रेसिडुअल स्प्रे का कार्य किया गया। स्प्रे कार्य का अनुश्रवण प्रतिनियुक्त संबंधित पर्यवेक्षक ने किया। अनुश्रवण कार्य में सीएचओ ने सहयोग किया। इस छिड़काव कार्य में जल सहिया रुक्मिणी देवी, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कोलंबा देवी ने सक्रिय भूमिका निभाई। छिड़काव दल के साथ घर-घर जाकर भ्रमण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...