कटिहार, अगस्त 21 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि उत्तरी मुरादपुर पंचायत के महेशपुर गांव वार्ड संख्या 2 और 4 में मंगलवार की रात चोरों ने तांडव मचाते हुए तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने घरों में घुसकर बाइक, मोबाइल व कपड़े सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ित पंकज कुमार मंडल और अरविंद कुमार ने बताया कि देर रात चोर घर में घुस आए और गहरी नींद का फायदा उठाकर मोबाइल फोन ले उड़े। सुबह उठने पर चोरी का पता चला। वहीं, पीड़िता आशा देवी ने बताया कि देर रात चोरों ने घर में घुसकर बाइक, कपड़े व मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि बाइक लोन पर लिया गया था और किस्त अभी चल रही है। इसी बाइक से उनका बेटा फेरी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पीड़िता ने बताया कि चोरों ने उनके पड़ोसी की बाइक ...