बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- हरनौत प्रखंड की नेहुसा पंचायत का मामला ग्रामीणों ने की मरम्मत करवाने की मांग हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड की नेहुसा पंचायत के महेशपुर-बेलदारी गांव में दो सालों से ट्रांसफर्मर खराब पड़ा है। आज तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली है। गांव के लोगों को इससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवाने की मांग की है। वार्ड सदस्य रामउचित जमादार, फूलचंद जमादार, बेबी देवी, स्वारथ जमादार, राजकुमार देवी, ललन, सुदामी, रंजीत आदि ने बताया कि गांव में करीब पांच साल पहले ट्रांसफर्मर लगाया गया था। इसके तीन सालों बाद यह खराब हो गया। कई बार विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके लाभुक किसी तरह गांव में लगे दूसरे ट्रांसफर्मर से तार जोड़कर काम चला रहे हैं। इससे कई बार तनाव की स्थिति बन जाती ...