कटिहार, नवम्बर 23 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि धान अधिप्राप्ति को लेकर सीएमआर का चावल जमा नहीं करने को लेकर जिले के 41 पैक्स डिफाल्टर हैं। राशि गबन करने के मामले में इन पैक्सों पर पूर्व में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी बृजेंद्र कुमार ने बताया कि डंडखोरा के महेशपुर पैक्स पर सबसे अधिक एक करोड़ 30 लाख की राशि बकाया है। इसको लेकर निलामपत्र वाद भी दायर किया गया है। महेशपुर पैक्स द्वारा अब तक गबन की गई राशि को जमा नहीं किया गया है। उक्त पैक्स को सेक्शन सात के तहत नोटिस भी जारी किया गया है। डीसीओ ने कहा कि संबंधित पैक्स द्वारा शीघ्र ही राशि जमा नहीं किए जाने पर कुर्की जब्ती को लेकर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। जिले के 84 अन्य पैक्सों पर भी केसीसी सहित अन्य मद की राशि बकाया है। हलांकि इन पैक्सों से राशि की वसूली हो रही है। जिला सहकार...