सहारनपुर, सितम्बर 5 -- गांव महेशपुर के गोली काण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए पीड़ित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव किया। पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। ग्रामीण शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तार न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी देकर वापस लौट गए। मंगलवार देर रात गांव महेशपुर में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। फायरिंग के दौरान चौराहे पर खडे ग्रामीण नरेंद्र पुत्र नरेंद्र पेट में गोली लगने से घायल हो गया था। घायल के भाई ने गांव के ही राजा व रवि पुत्रगण रामपाल तथा समर पुत्र सहेंद्र सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तार न होने से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने का घेराव कर नाराज़गी जताकर आरोपियों को गि...