पीलीभीत, जुलाई 19 -- पीलीभीत में दो घंटे में तीन शिकार कर एक महिला को मौत के घाट उतारने वाली बाघिन की आखिरी लोकेशन महेशपुर गांव में खकरा नदी के किनारे मिली है। जानकारी होने पर एपीसीसीएफ, एफडी, डीएफओ समेत बाघिन की आखिरी लोकेशन वाले स्थान पर पहुंचे। बाघिन की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन सटीक लोकेशन न मिलने के कारण बाघिन को ट्रैंकुलाइज नहीं किया जा सका है। बाघिन की तलाश के लिए वन विभाग की अलग-अलग टीमें अलग अलग गांवों में लगी हुई है। बाघिन के पगमार्क ट्रेस करते हुए टीम पीछा कर रही है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के सैजनिया गांव निवासी 50 वर्षीय मीना देवी के ऊपर बाघिन ने गुरुवार को हमला किया था। इसके ठीक एक घंटे बाद सुबह सात बजे बाघ ने फुलहर गांव निवासी 20 वर्षीय नीलेश पर हमला कर दिया था। सुबह नौ बजे पास के ही ग्राम मडरिया निवासी 50...