सहरसा, फरवरी 6 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 05 महेशपुर गांव में एक महिला की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है महेशपुर गांव निवासी राजेन्द्र उर्फ राजीव यादव की 40 करीब वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी घर से थोड़ी ही दुर फसल लगे खेत में गई हुई थी, वही बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौत हो गई है। जिसको परिजन एवं प्रशासन के सहयोग से पोस्टमार्टम के लिए सहायता ले गया घटना को लेकर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...