धनबाद, जुलाई 13 -- बाघमारा। बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर सायलो प्लांट के संचालन का काम बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन को मिलने के बाद शनिवार को पुनः बीसीसीएल उच्च प्रबंधन ने बड़ा निर्णय लिया है। प्रबंधन ने सायलो में कार्यरत 51 कोयला कर्मियों को महेशपुर कोलियरी रोल से तबादला कर बरोरा क्षेत्र कर दिया है। इस बाबत कोयला भवन मुख्यालय के आदेश के आलोक में साइलो में वर्तमान कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण बरोरा क्षेत्र में कर दिया है। वैसे कई कर्मियों ने स्थानांतरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महेशपुर कोलियरी में रहने की इच्छा जताई थी। परंतु कोलियरी प्रबंधन ने उच्च प्रबंधन के आदेश का हवाला देते हुए स्थानांतरण कर दिया है। बीसीसीएल ने सायलो प्लांट को करीब दो सौ करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कराया है। जिसमें रेलवे ट्रैक व ओवरब्रिज निर्माण, सि...