पाकुड़, दिसम्बर 1 -- सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत विगत 21 नवंबर से 28 नवंबर तक आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत महेशपुर प्रखंड के 33 पंचायतों आयोजित किए गए शिविरों में 6929 आवेदन ग्रामीणों से प्राप्त हुए। जिसमें से 2727 आवेदनों का निष्पादन हुआ। 4202 आवेदन लंबित (निष्पादन की प्रक्रिया में) हैं। पंचायतों में सबसे अधिक भीड़ जयनगरा पंचायत में लगाए गए शिविर में उमड़ी। इस पंचायत में कुल 308 आवेदन जमा हुए। वहीं सबसे कम आवेदन बांसकेंद्री पंचायत में आए, यहां केवल 94 आवेदन ही आए। बीडीओ ने बताया कि शिविर में आए आवेदनों में से निष्पादित होने वाले आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष बचे लंबित आवेदनों के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है। प्राथमिकता के तौर पर आवेदनों के निष्पादन की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जनता की समस्याओं की समाधान हम...