एक प्रतिनिधि, सितम्बर 16 -- बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट से जमालपुर (मुंगेर) के लिए मंगलवार को सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो गई। सीधी ट्रेन होने से महेशखूंट सहित गोगरी अनुमंडल के लोगों में खुशी है। गोगरी अनुमंडल के लोगों को अब मुंगेर की ट्रेन पकड़ने के लिए मानसी रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। मंगलवार को महेशखूंट स्टेशन से मुंगेर जाने पहुंची महेशखूंट रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ट्रेन के चालक के स्वागत के लिए उमड़ पड़ी। बता दें कि रेलवे ने मानसी और जमालपुर के बीच चलने वाली 73461 / 73462 डेमू ट्रेन का स्थल विस्तार कर इसे महेशखूंट रेलवे स्टेशन तक कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार चौरसिया, जदयू के शिवशंकर कुमार, महेशखूंट रेल संघर्ष समिति सदस्य अमरेश चौरसिया सहित दर्जनों लोगों ने ट्रेन चालक एवं गार्ड को माला...