खगडि़या, फरवरी 23 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट पटेल हाईस्कूल मैदान में स्टेडियम नहीं बनने से खिलाड़ियों की प्रतिभा दम तोड़ रही है। उल्लेखनीय है बताया गया कि तीन मई 2010 को पटेल हाईस्कूल के मैदान मेंकला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार की योजना से फुटबॉल स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति के साथ परबत्ता विधायक आरन सिंह ने ताम झाम के साथ स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास किया। तब युवा व खेल प्रेमियों में काफी उत्साह व खुशी थी कि अब महेशखूंट में स्टेडियम का सपना साकार हो सकेगा। अब एक दशक से अधिक बीत जाने के बाद भी स्टेडियम निर्माण नहीं होने से उनमें मायूसी है। छात्र मनीष कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार ,दीपक गुप्ता, शेर खान आद ने बताया कि स्टेडियम निर्माण का हाल 45 लाख 24 हजार की लागत से एसपीएम इंटर विद्यालय राजधाम महेशखूंट के मैदान में फुटबॉल स्...