खगडि़या, फरवरी 12 -- गोगरी । एक संवाददाता खगड़िया में मेडिकल कॉलेज का स्थापना की स्वीकृति के बाद सर्वदलीय लोग महेशखूंट में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने गोलबंद हो रहे है। महेशखूंट के रहने वाले सुजीत राणा ने बताया कि आगामी 13 फरवरी को शारदा गिरधारी कॉलेज के मैदान में सर्वदलीय आमसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे क्षेत्र के आम जनता एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि महेशखूंट जिले का हृदय स्थली है। यहां से सभी दिशा की ओर जाने का मुख्य मार्ग है। उन्होंने आम जनों से इस आमसभा मे भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...