खगडि़या, जुलाई 26 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के के विभिन्न पंचायतों में पिछले एक सप्ताह से से विद्युत आपूर्ति की लचर ब्यवस्था के कारण उपभोक्ता परेशान है। विद्युत उपभोक्ता शिवपूजन गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, कुन्दन साह, राकेश गुप्ता, अरविन्द साह, सुरेश राम आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री जब से फ्री बिजली देने की घोषणा की है तब से बिजली की लचर व्यवस्था हो गई है। महेशखूंट में बिजली कब गुम हो जाएगा और कब तक बिजली आएगी विभाग के अधिकारी भी न ही बता सकते हैं। विद्युत विभाग की ओर से नियमित विद्युत आपूर्ति का दावा इन दिनो खोखला साबित हो रहा है। गुमस भरी गर्मी में विद्युत की लचर ब्यवस्था से लोगों की नाराजगी बढती जा रही है। बढ़ती जा रही है। तब बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में बिजली की स्थिति बद से बदतर है।स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही ...