खगडि़या, जुलाई 20 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि दो राष्ट्रीय मार्ग का संगम खगड़िया जिले के महेशखूंट में आखिर कब तक जाम की समस्या से लोग जूझते रहेंगे? इसका जवाब देने वाला ना कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि नहंी हैं। पिछले एक दशक से भी अधिक समय से लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। वही प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं। एक तो सरकारी बस स्टैंड बदहाल है। वही दूसरी ओर एनएच की जमीन अतिक्रमित है। जिससे लोगों को नित्य जाम की समस्या से जूझने की मजबूरी बनी हुई है। इस समस्या के समाधान नहंी होने से लोग खासा आक्रोशित हो रहे हैं। वही आंदोलन का भी मन बना रहे हैं। जिससे जाम की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि महेशखूंट मे जाम की समस्या मुख्य रूप से अनियोजित पार्किंग और सड़क किनारों पर अतिक्रमण के कारण होती है। इससे वाहनों के ...