खगडि़या, फरवरी 27 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में महेशखूंट में गाजे बाजे के साथ बुधवार को भव्य शिव बारात निकाली। इसमें शिवभक्त हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए। बारात महेशखूंट की विभिन्न सड़कों से होते हुए कार्तिक स्थान परिसर स्थित शिव मंदिर पहुंची। रास्ते में भक्तों ने कई जगह स्वागत किया। इसके बाद महिलाओं ने भोलेनाथ को हल्दी लगाई। भगवान शिव रूप में कलाकार विशाल नंदी पर सवार होकर निकले। पीछे पीछे भूत प्रेत पिशाच के वेष में कलाकार नृत्य करते हुए चल पड़े। पीछे शिवभक्तों का समूह चल पड़ा। बारात रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। यहां पर ढोल ताशा के साथ लोगों ने शिव बारात का स्वागत किया। यहां ढोल ताशा की धुन पर कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुत नृत्य किया। भूत प्रेत पिशाच के वेष में कलाकारों ने भस्म लगाया और भगवान शिव को घेरकर नृत्य किया। यहा...