खगडि़या, नवम्बर 21 -- महेशखूट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट में अवैध रूप से खाद-बीज वह कीटनाशक दवाओं के विक्रेता सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि मकान मालिक फरार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया गिरफ्तार हाजीपुर वैशाली के चकिया थाना निवासी जयनारायण के पुत्र राजेश कुमार शर्मा, गोरखपुर जिला के केम्पीयारगंज थाना क्षेत्र निवासी बरगदही गांव निवासी रामराज शर्मा के पुत्र कार्तिकेय शर्मा व श्रीपुर थाना के कुमारी टोला निवासी सिमरजीत सिंह के पुत्र शत्रुजीत सिंह यूपी महाराजगंज के मियां मुहल्ला निवासी कन्हाई तिवारी व गोदाम निवासी महेशखूंट निवासी दीपनारायण चौरसिया के पुत्र सुनील कुमार, महेशखूंट लोहिया चौक स्थित खाद-बीज दुक...