बांका, नवम्बर 29 -- महेशखूंट। शुक्रवार को महेशखूंट पुलिस दो वारंटी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी महेशखूंट थाना क्षेत्र के पुजारी टोला निवासी सुरेंद्र पासवान का पुत्र अभिजीत पासवान व गोविंदपुर गांव निवासी जनार्दन सिंह का पुत्र अजय कुमार है। वही एक मामले में गिरफ्तार अभियुक्त महेशखूंट इंग्लिश टोला निवासी सुरेंद्र पासवान का पुत्र अभिजीत पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इधर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया महेशखूंट थाना क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर वारंटियों और अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...