खगडि़या, मई 22 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट स्थित पशु आहार कारखाना का बुधवार को फैक्अ्री इंचार्ज व गोगरी सीओ ने जायजा लिया। सीओ ने बताया कि जिले के महेशखूंट के एनएच-31 के किनारे देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी सहयोग संघ लिमिटेड की लगभग 66 कठ्ठा जमीन है। प्रशासन द्वारा अधिकांश अतिक्रमित जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे मुक्त कराने के बाद पशु आहार कारखाना चालू हो गया है। अब भी कारखाना के पूरव सहरसा रोड एनएच 107 की ओर कुछ जमीन पर अतिक्रमणकारियों कारखाना की जमीन अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया है। जिसके कारण पशु आहार ट्रक में लोड व अनलोडिंग करने मे परेशानी हो रही है। गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया अतिक्रमणकारियों पशु आहार की जमीन खाली नहीं की तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...