खगडि़या, जनवरी 28 -- जरूरी: महेशखूंट डीएवी में धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट डीएवी पब्लिक स्कूल, दयानंद नगर के प्रांगण में देश के 76वें गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमांशु नारायण के द्वारा झंडारोहण किया। वही विद्यालय की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान , राष्ट्रगीत और झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, खगड़िया की शाखा प्रबंधक श्रीमती रश्मि रंजन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं तथा उन्होंने अपने भाषण के द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा हिंदी तथा अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया गया तथा कविता पाठ भी किया गया। मंच का सफल संचालन विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं न...