खगडि़या, नवम्बर 12 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। महेशखूंट को प्रखंड का दर्जा नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश है। समाजसेवी बासुदेव बिहारी ने बताया कि दो-दो मुख्यमंत्री के आश्वासन बाद भी महेशखूंट को प्रखंड का दर्जा अब तक नहीं मिल सका है। प्रखंड का दर्जा नहीं मिलने से महेशखूंट के लोगों में खासी नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है की जिले की हृदयस्थली महेशखूंट में मक्का, केला, गन्ना व पान की खेती भरपूर होती है। महेशखूंट में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, थाना समेत कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं। महेशखूंट को प्रखंड बनाने की मांग वर्षों से हो रही है, परंतु आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिला रहा है। इससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। हर लोकसभा चुनाव में यह मुद्दा बनता रहा है। हर चुनाव में महेशखूंट को प्रखंड का दर्जा देने का आश्वासन ...