खगडि़या, नवम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के महेशखूंट के आरजेडी ट्रेडिंग के खुदरा बीज के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है दो दिन पूर्व कृषि विभाग द्वारा किए गए कार्रवाई में श्याम चौरसिया एर्फ श्याम साह के बगल में तीन मंजिला मकान में रहकर नकली रसायनिक खाद बीज एवं कीटनाशी के सप्लाई की सुचना मिलने पर कार्रवाई की गई।इस दौरान श्याम साह द्वारा असहयोगात्मक रवैया अपना गया है। उनके आवास में अवैध रूप से भंडारित पाए गए विभिन्न प्रकार के बीज के संबंध में किसी भी प्रकार का बीज का लाइसेंस नहीं था। वहीं उनके पत्नी सीता देवी के द्वारा खुदरा बीज पंजीकरण के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...