खगडि़या, मार्च 7 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी रजिस्ट्री चौक स्थित महेशखूंट-अगुवानी मुख्य सड़क पर गुरुवार की दोपहर पीपल का पेड़ गिरने से आवागमन घंटों बाधित हो गया। पेड़ गिरने से किसी के जानमाल की क्षति नहीं हुई। लेकिन सड़क किनारे खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गया। रजिस्ट्री चौक स्थित खादी भंडार के सामने मुख्य सड़क पर पीपल का एक बड़ा टहनी अचानक गिर गया। जिससे सड़क किनारे खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मुख्य सड़क पर पेड़ का बड़ा टहनी गिरने से आवागमन बाधित हो गया। गोगरी एसडीओ के निर्देश पर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमार ने जेसीबी के माध्यम से पीपल के टहनी को हटाकर सड़क पर आवागमन चालू कराया। पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुए कार परबत्ता प्रखड के सतीश नगर के रहनेवाले पंकज कुमार का था। वे कार को सड़क किनारे खड़ी कर र...