खगडि़या, सितम्बर 16 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के विश्वकर्मा नगर में पिछले 50 साल से विश्वकर्मा मेला लगाया जाता है। ग्रामीण जयप्रकाश उर्फ पोलो शर्मा आदि ने बताया कि बाबा विश्वकर्मा के मंदिर निर्माण होने के बाद गांव का नाम विश्वकर्मा नगर कहलाने लगे। मंदिर परिसर में पहले हटिया लगाता जाता था, लेकिन आसपास में चौक चौराहे होने के बाद अब हटिया नही लग रहा है। उन्होंने ने बताया कि 20 साल पहले भागलपुर से मूर्ति बनवाकर लाया जाता था। उस समय बिजली की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लालटेन जलाकर मेला लगाया जाता था। समय के साथ सारी व्यवस्था बदल गई। मंदिर निर्माण में जमीन दी दान : धार्मिक व समाजसेवी स्वर्गीय महेंद्र कुमार निराला ने विश्वकर्मा व दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान स्वरूप दी। वे धार्मिक विचार के थे। बाबा विश्वकर्मा में अधिक श्...