खगडि़या, जुलाई 29 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि सावन की तिसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं ने महेशखूंट के आस पास के शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र,आक का फुल,धतुरा सहित चंदन,पुष्प आदि पुजन सामग्रियों से बाबा भोलेनाथ की पुजा अर्चना की। श्रद्धालु प्रीति कुमारी,सरस्वती देवी, चंदा देवी, गुड़िया कुमारी,डेजी कुमारी आदि ने बताया की जो भक्त बाबा भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हंै उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वही महेशखूट के राजधाम,केसव चौक,नयानगर बन्नी,मदारपुर झिटकिया सहित पकरैल के लेवा, मंुगरियाटोल, शादीपुर, लछमिनिया आदि शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। वहीं शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए कतार म...