खगडि़या, फरवरी 14 -- महेशखूट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मदारपुर में गुरुवार को आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। अगलगी की घटना में एक भैस भी जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। पीड़ित मदारपुर निवासी रामाकांत यादव ने बताया घर में आग लगने से घर मे रखे 30 हजार रुपए नगदी, दस बोरा गेहूं, पांच बोर पशुआहार सहित सभी कपड़े वगैरह जलकर राख हो गए। वहीं रणवीर यादव ने बताया उसका भैंस जख्मी हो गया है। इधर मुखिया प्रतिनिधि विकास यादव ने गोगरी सीओ से पीड़ितों को मुआवजे देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...