खगडि़या, मार्च 2 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट में बिना डॉक्टर व लाइसेंस के चलाये जा रहे करीब आधा दर्जन अवैध नर्सिंग होम में लोगों की जिन्दगी का सौदा हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महेशखूंट में जगह-जगह खुले अवैध नर्सिंग होम पर सख्ती से कार्रवाई नहीं होने से नवजात शिशुओं व प्रसव पीड़िता लगातार मौत हो रही हैं। वैसे तो जिले का कोई ऐसा प्रखंड नहीं है जहां फर्जी क्लिनिक व नर्सिंग होम नहीं खुले हों। जिम्मेदार अधिकारी ऐसे अवैध नर्सिंग होम पर नकेल कसने में गंभीरता से दिलचस्पी नहीं लेते हैं। बिना लाइसेंस के चल रहे ऐसे नर्सिंग होम में आए दिन मरीजों की मौत हो रही हैं। लोगों की मानें तो बिचौलिए व कमीशन एजेंट के रूप में काम करते लोग मरीजों को बहला फुसलाकर प्राइवेट फर्जी नर्सिंग होम में इलाज कराने पहुंचाते हैं। जहां बेगूसराय एवं पटना के स्पेश...