खगडि़या, नवम्बर 24 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पुरानी बाजार एमएस आवासीय सैनिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्मा इंटर विद्यालय पिपरा के पूर्व प्रधानाचार्य विजयकांत ठाकुर ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन में कहा कि बच्चों की भविष्य का निर्माण विद्यालय करते हैं। अगर जड़ मजबूत हो तो पेड़ भी मजबूत होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ अशी, स्वाती ,प्रिया के सरस्वती भजन से हुआ । वही तान्या परी,अदिति ,कशिश ,मीनाक्षी ने अतिथि के सत्कार में स्वागत गान गायी। कार्यक्रम में झिझिया डांस, हवा हवाई ,मराठी डांस ,बॉलीवुड मिक्स गीत राजस्थानी मिक्सड,संगीत सूफी कव्वाली,महाभारत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने गलती से मिस्टेक तथा लाल साड़ी देख दर्शक मन मुग्ध हो उठा। कार्यक्रम में...