खगडि़या, सितम्बर 6 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट थाना क्षेत्र के पतला गंडक घाट पर कई जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी पुल नहीं बन सका है। पुल नहीं बनने के कारण दुर्गम दियारा इलाके के हजारों लोग आज भी नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं। दियरा क्षेत्र के लोगों ने बताया गंडक नदी मे पुल नहीं रहने के कारण दियारा मे बसे लोगों को बाढ़ व बरसात के दिनों में अधिक परेशानी होती है। दियारावासियों को पतला गंडक घाट पर पुल के निर्माण नहीं होने के कारण खासा आक्रोश व्याप्त है। नाव से आवागमन के लिए मजबूर हैं लोग: पतला गंडक घाट पर पुल नहीं रहने के कारण दियरा जाने के लिए लोग नाव से आते-जाते हैं। जिसके कारण किसानों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करणा पड़ता है। भदलय गांव के अरविंद यादव, गेणा यादव, हिटो यादव, पतला गांव निवासी राजो सिंह, मंगल सिंह आदेश सिंह...