खगडि़या, दिसम्बर 29 -- महेशखूंट। हिन्दुस्तान में गत 26 दिसंबर को उद्धारक की बाट जोह रही है 11 किलोमीटर लंबी कसरैया धार शीर्षक से छपी खबर का डीएम ने संज्ञान लिया। जिले के मानसी-महेशखूंट बार्डर स्थित एनएच 31 किनारे स्थित कसरैया धार को पर्यटन स्थल का दर्जा को लेकर रविवार को डीएम नवीन कुमार पहुंचकर जायजा लिया। वही जायजा लेने के बाद इसके विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई है। डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता में रखते हुए सुनियोजित विकासात्मक योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया जाए। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से न केवल शहरी एवं ग्रामीण अधोसंरचना सुदृढ़ होगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार, स्वरोजगार एवं आजीविका के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही खगड़िया जिले की पहचान एक सुव...