खगडि़या, फरवरी 27 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट थाना क्षेत्र के गरभा राजधाम बहियार स्थित कटिंग धार से एक बालक का शव बुधवार को मिलते ही सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही शव को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। मृत बालक जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा निवासी कुणाल चक्रवर्ती के 12 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार व एसआई देवेंद्र कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की तहकीकात में जुट गए। घटनास्थल पर पहुंचे मृत बालक के पिता ने रोते बिलखते बताया कि उसका पुत्र गत 23 फरवरी से ही लापता था। इसकी सूचना बेलदौर थाना में देकर खोजबीन कर रहे थे। बुधवार को उसका पुत्र नहीं मिला, बल्कि उसका शव मिला। मृत बालक के पिता ने बताया बालक का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका इलाज चंडीगढ़ से करव...