खगडि़या, जून 28 -- महेशखूंट । एक प्रतिनिधि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर महेशखूंट की जमीन पर दबंगों का कब्जा रहने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार महेशखूंट के इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को 18 कट्ठा 3 धूर जमीन राज्यपाल के नाम से पूर्व में रजिस्ट्री की गई थी, लेकिन अस्पताल के अधिकांश जमीन अतिक्रमण की चपेट में है। इसलिए अस्पताल परिसर दिन व दिन छोटा होते जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि अस्पताल की जमीन अतिक्रमण की जानकारी उनलोगों को है। पूर्व में इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई, लेकिन साकारात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है। इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारी को भी पहल करनी होगी। जिससे अस्पताल की जमीन अतिक्रम...