खगडि़या, मई 28 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के पकरैल पंचायत के लेवा गांव में एक किराना दुकानदार से दिनदहाड़े मंगलवार को अपराधियों ने अवैध हथियार के बल पर मारपीट कर नकदी ट लिया। टा। दुकानदार फिरोज उद्दीन ने मंगलवार को महेशखूट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। दुकानदार ने बताया की मदारपुर निवासी अजय यादव तथा विजय यादव दोनों भाई ने दुकान पर आकर रस्सी मांगा। दुकान में रस्सी नहीं रहने के कारण अवैध हथियार दिखाते हुए गाली गलौज, मारपीट कर नगदी पांच हजार रुपए लूट लिया। हल्ला होने पर आसपास के लोगों के पहुंचने से अपराधी भागने की प्रयास किया। जिसमें एक भाई अजय यादव को बाइक, अवैध हथियार, एक कारतूस के साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वही गांव के पास के ही अजय यादव तथा सौगारथ यादव ने पकड़े गए अपराधी को भीड़ में से भगा दिया गया। महेशखूंट पुलिस के...