गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में वाहन विभाग की समीक्षा बैठक में वाहन प्रबंधन को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगर आयुक्त ने कुलपति बंगले के निकट स्थित पुरानी वर्कशॉप को महेवा स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। साथ ही महेवा वर्कशॉप में ड्राइवरों के लिए पीने के पानी, पंखा, सीसीटीवी कैमरे, शौचालय और बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए। बैठक में नगर निगम की सभी गाड़ियों का पार्किंग स्थल शहर से बाहर स्थापित करने और सभी वाहनों का इंश्योरेंस इसी माह पूरा कराने के निर्देश दिए गए। सभी निगम वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगान, पूर्ण डेटाबेस तैयार करने और विशेष सॉफ्टवेयर विकसित करने के निर्देश दिए। सोगरवाल ने कहा कि वाहनों का कंप्लीट डेस्क बनाया जा...