इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- महेवा। बुधवार को बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई और लाभार्थियों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, पौष्टिक आहार वितरण, गृह भ्रमण तथा बच्चों के टीकाकरण जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली गई। परियोजना अधिकारी मनोरमा पांडेय ने सभी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि वे सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करें और योजनाओं का लाभ सही समय पर लाभार्थियों तक पहुंचाएं। उन्होंने बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार एवं टीकाकरण सेवाएं लगातार और प्रभावी तरीके से उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। बैठक में क्षेत्रीय सुपरवाइजर मोनिका चौहान, सुरभि बाजपेयी, शिम्...