इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- फोटो-12 मुकेश कुमार को प्रपत्र देतीं एसडीएम साथ में बीएलओ सर्वेश कुमारी महेवा। विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ भरथना की एसडीएम काव्या सी ने सोमवार को कस्बा महेवा से किया। इस दौरान उन्होंने एक मतदाता को प्रपत्र सौंपकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। अभियान की शुरुआत कस्बा मंदिर महेवा स्थित दलित मुहाल निवासी मुकेश कुमार दोहरे के घर से की गई। इस मौके पर एसडीएम काव्या सी ने बीएलओ सर्वेश कुमारी के साथ मिलकर उन्हें मतदाता पंजीकरण फॉर्म प्रदान किया। एसडीएम ने बताया कि अभियान से जुड़ी सभी समस्याओं और पेचीदगियों का समाधान बीएलओ स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य लोकतंत्र को और अधिक निष्पक्ष व पारदर्शी बनाना है। फर्जी नाम हटेंगे और असली मतदाताओं को उनका पूरा अधिकार मिलेगा। इ...