चंदौली, नवम्बर 18 -- चंदौली, संवाददाता। विकास भवन सभागार में डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें 50 लाख से अधिक लागत के परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का शेष निर्माण कार्य पूरा नहीं होने और हैंडओवर करने में देरी पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं बाबा कीनाराम धाम में पर्यटन विकास के कार्य एवं काशीराज संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के निर्माण में तेजी लाने की हिदायत दी है। बैठक में डीएम ने निर्माण कार्यों में कार्यदायी संस्था की लापरवाही पर नाराजगी जतायी। साथ ही चेतावनी दी कि किसी भी परियोजना में शिथिलता, मानक विहीन कार्य अथवा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे निर्माण कार्य...