इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- महेवा, संवाददाता। क्षेत्र में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के दौरान ग्रामीण मतदाताओं को फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या उन बहुओं के नाम जोड़ने में आ रही है जिनकी शादी वर्ष 2003 के बाद हुई है और जिनके नाम पुराने मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। ग्राम महेवा निवासी सुरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, नाथूराम तिवारी और बादशाह गुप्ता सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि जिन घरों में बहुओं के नाम 2003 की वोटर सूची में शामिल नहीं हैं, उनके एसआईआर फॉर्म भरने में सबसे अधिक परेशानी हो रही है। सिस्टम नए नाम स्वीकार नहीं कर रहा, क्योंकि पुराने रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तकनीकी बाधा के कारण कई परिवार आवश्यक सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। नई बहुओं के नाम न जुड़ने से फॉर्म ...