चंदौली, नवम्बर 11 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड के महेवा और मवई खुर्द वार्ड संख्या 11 के संपर्क मार्ग की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर गड्ढों और जलभराव के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। आए दिन यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोग इस मार्ग की मरम्मत के लिए लगातार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। उक्त संपर्क मार्ग महेवा और मवई खुर्द को जोड़ता है। जो यहां के ग्रामीणों के लिए जीवन रेखा से कम नहीं है। लेकिन सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह आवागमन के लिए अत्यधिक खतरनाक बन गई है। सड़क पर बने गढ्ढे में जलभराव है, जिससे वाहन चलाने में भी कठिनाई ...