कौशाम्बी, नवम्बर 25 -- महेवाघाट थाना पुलिस ने रविवार की रात तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक रामपाल ने बताया कि इलाके के अंधावां गांव निवासी अभिषेक सिंह, शंकर सरोज व दीपक कुमार को पकड़ा गया है। तीनों अपने गांव के ही प्राइमरी स्कूल के पास जुआ खेल रहे थे। मौके से नौ सौ रुपये व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। मुकदमा कायम कर थाना स्तर से ही आरोपियों को जमानत दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...