कौशाम्बी, नवम्बर 9 -- बगैर इस्टीमेट के रातोरात सिफ्ट कराया पोल, जेसीबी से बनाया रास्ता फोटो- गोराहू, हिन्दुस्तान संवाद। महेवाघाट थाना क्षेत्र के निगहा गांव में दबंगों की मनमानी चरम पर है। गांव के ही कुछ दबंगों ने बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन की मिलीभगत से बिना किसी स्टीमेट के विद्युत पोल को उखड़वाकर दूसरी जगह गड़वा दिया और दूसरे के खेत से मिट्टी निकलवाकर रास्ता बना लिया। शिकायत पर एक्सईएन ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है। निगहा निवासी पीड़ित अमर सिंह ने एक्सईएन से आरोप लगाया कि जेई व लाइनमैन पर दबाव बनाकर दबंगों ने रात के अंधेरे में पोल को उनके खेत में शिफ्ट करा दिया। इतना ही नहीं उसी रात दबंगों ने जेसीबी मशीन से दूसरे व्यक्ति के खेत की मिट्टी निकालकर जबरन रास्ता भी तैयार कर लिया। एक्सईएन ने जेई से बिना स्टीमेट के पोल शिफ्ट किए जाने ...