लखीमपुरखीरी, जून 16 -- सदर कोतवाली के गांव हाजीपुरवा ओरहना के एक घर में हुई चोरी का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है। चोर इस घर से 35 हजार रुपये की नगदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर उठा ले गए थे। सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव हाजीपुरवा ओरहना निवासी मोअज्जम के घर पर धावा बोल दिया था। पीड़ित मोअज्जम ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। चोर रात करीब 12 बजे के बाद घर में घुस आए। बक्सों आदि का ताला तोड़ दिया। उसमें रखा सोने का मटर माला, झाला, जोडी पायल, कान की बाली समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर और 35000 रुपये नगद, एक मोबाइल, बर्तन, कपड़े आदि चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब वह लोग सोकर उठे। उन्होंने चोरी की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। मौ...