पूर्णिया, अगस्त 4 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया जिले के महेन्द्रपुर काली स्थान में सावन मास की श्रद्धा और आस्था का भव्य नजारा देखने को मिला। जहां कांवरियों के द्वारा पूजा-अर्चना के बाद कांवरियों का एक विशाल जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए रवाना हुआ। यह जत्था सुल्तानगंज पहुंचकर गंगा से पवित्र जल भरकर बाबा धाम तक पैदल यात्रा करेगा। श्रद्धालुओं ने 'बोल बम के जयघोष के साथ यात्रा आरंभ की। ग्रामीणों और श्रद्धालु समुदाय ने कांवरियों के स्वागत व सेवा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। सावन के इस पावन अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का अनूठा संगम देखने को मिला। कांवरियो का नेतृत्व कर रहे बैजनाथ यादव ने बताया कि महेंद्रपुर और भोगा विशनपुर से एक दर्जन से ज्यादा कांवरिया हमारे साथ चल रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...