पूर्णिया, जून 25 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया जिले के महेन्द्रपुर पलासी के एक मजूदर की मौत पंजाब प्रांत के लुधियाना स्थित पम्मी गांव में छत से गिरने पर इलाज के दौरान हो गयी। उसका अंतिम संस्कार सहयोगी बहादुर ऋषि के देखरेख में लुधियाना में ही कर दिया गया। परिजनों को अंतिम दर्शन तक नसीब नहीं हुआ। घटना से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक बिक्रमपुर पंचायत के महेन्द्रपुर पलासी गांव का 40 वर्षीय सोनू ऋषि था। परिजनों ने बताया कि सोनू ऋषि15 मजदूरों के साथ दो माह पूर्व पंजाब प्रांत के लुधियाना शहर के पम्मी गांव में मजदूरी करने गए थे। वहां एक किसान के घर जाकर मजदूरी करने लगे। रविवार की देर रात छत पर सोने के दौरान अचानक नीचे गिर पड़े। सुबह जब किसान की नजर घायल सोनू पर पर पड़ी तो उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इला...