हापुड़, फरवरी 14 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला जसरूरनगर के जंगल में व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या करने की वारदात का पुलिस 36 घंटे बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है। हालांकि दो संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ करने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं मृतक की शिनाख्त नगर के मोहल्ला गांधी विहार निवासी के रूप में हुई है। मृतक शराब का काफी सेवन करता था। तीन साल से वह अपने घर भी नहीं गया था। मृतक राज्यकर कार्यालय में चतु्र्थ श्रेणी कर्मचारी था,लेकिन कई सालों से नशे की लत लगने के कारण नौकरी पर नहीं जा रहा था। हत्या की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद नम आंखों के बीच शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं हत्याकांड में किसी करीबी का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्द...