धनबाद, मई 6 -- धनबाद, प्रतिनिधि माले विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद हार्डकोर नक्सली रमेश दा उर्फ साकिम दा को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश दिया। छह फरवरी 2005 को माले विधायक महेंद्र सिंह की हत्या बगोदर से सभा कर लौटते समय दुर्गीधवैया गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने स्वचालित हथियार से गोली चलाकर कर दी थी। हत्या की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा सीबीआई के स्पेशल क्राइम ब्रांच लखनऊ को सौंपी गई थी, जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर आरोप पत्र दायर किया गया था। गिरिडीह कोर्ट में पेशी के दौरान 14 नवंबर 2012 को साकिम दा पुलिस बल पर हमला कर अपने साथियों के साथ भाग गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...